भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब देश की सर्वोच्च अदालत के चार वरिष्ठ जजों ने प्रेस कांफ्रेंस की और देश की जनता के सामने अपनी बात रखी। इन जजों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा कि, 'आज हम इसलिए सामने आए कि आज से 20 साल बाद कोई यह ना कह दे कि क्या इन चार जजों ने अपनी अंतरआत्मा बेच दी थी।' प्रेस कांफ्रेंस करने वाले सुप्रीम कोर्ट के यह चार वरिष्ठ जज हैं जस्टिस जस्ती चेलामेश्वर, जस्टिस रंगन गोगोई, जस्टिस मदन बी. लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ।