छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सेल्फी लेने के दौरान हादस, 50 फीट ऊंचे पहाड़ से एक युवक झरने में गिर पड़ा

2018-07-29 5

सेल्फी के जानलेवा शौक की तस्वीर से एक युवक को तेज पानी के बीच सेल्फी लेने का शौक भारी पड़ गया. युवक सेल्फी के चक्कर में झरने से 50 फीट ऊंचे पहाड़ से झरने में गिर पड़ा. तस्वीरें देखिए युवक अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा है, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ता है और वो 50 फीट नीचे झरने में गिर पड़ता है. तस्वीरें छत्तीसगढ़ के गरियाबंद की है. जहां के घटरानी झरने में ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि हादसे में युवक की जान बच गई लेकिन उसके हाथ-पैर टूट हए. घायल युवक पास के ही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

Videos similaires