लखनऊ के दो दिन के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी आज यूपी को 60 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी औज सरकार द्वारा आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होंगे शामिल और यूपी में साठ हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. समारोह में देश की जानी मानी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले कल लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी ने ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला.
उन्होंने राहुल के भागीदार वाले बयान को हथियार बनाते हुए बोला कि मैं गरीबों का भागीदार बनकर खुश हूं और मेरा फैसला देश के 125 करोड़ लोग करेंगे.