21वीं सदी का सबसे लंबा और दुर्लभ चंद्रग्रहण आज लग रहा है। यह चंद्रग्रहण आज रात्रि 11:54:26 बजे से 28 जुलाई रात्रि 03:48:59 बजे तक रहेगा। इस चंद्रग्रहण की कुल अवधि 03 घंटे 54 मिनट 33 सेकंड की होगी। इस मौके गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बनारस के राजेन्द्र प्रसाद घाट पर उमड़ पड़ी है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-lunar-eclipse-devotee-came-to-bath-in-ganges-2093167.html