संतो के आशीर्वाद के साथ अमित शाह ने दिए लोकसभा चुनाव की तैयारी के संकेत

2018-07-27 544

BJP President Amit Shah at Akhara Parishad in Allahabad

इलाहाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को संगम नगरी इलाहाबाद में संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने 2019 में लगने वाले कुंभ के मेले की तैयारियों का जायजा लिया और संतों से चर्चा भी की। इस मौके पर उन्होंने संगम के किनारे सिद्धबाबा मौजगिरि घाट पर यमुना आरती में हिस्सा भी लिया। शाह का यह दौरे 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।


शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास पर इलाहाबाद में आए थे। शाह का बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत योगी कैबिनेट के कई मंत्री उपस्थित थे। एयरपोर्ट से अमित शाह ने सीधा मंदिरों की तरफ रुख किया।

Videos similaires