रेप आरोपी कुलदीप सेंगर के भतीते पर लगा महिला खिलाडी की अश्लील तस्वीर वायरल करने का आरोप

2018-07-27 1

mla kuldeep singh sengars nephew for blackmailing

कानपुर। गैंगरेप के आरोप में उन्नाव जेल में बंद बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भतीजे पर नेशनल कराटे चैंपियन ने छेड़छाड़, लूटपाट, धमकाने, अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया है। महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सिंह सेंगर के डॉक्‍टर भतीजे ने उन्‍नाव पोस्टिंग के दौरान उसके साथ जबरदस्‍ती की थी।

बर्रा थाने पुलिस को महिला खिलाड़ी ने बताया कि साल 2015 से 2017 तक वह उन्नाव के एक सरकारी अस्‍पताल में संविदा पर फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी कर रही थी। उसका कहना है कि उस दौरान विधायक कुलदीप सेंगर के भतीजे डॉ. मानवेंद्र सिंह ने उसके साथ जबरदस्ती की थी। इस बात की रिपोर्ट उसने उन्नाव महिला थाने में दर्ज कराई थी। विधायक का भतीजा होने के प्रभाव में पुलिस ने युवती को पूरे परिवार के साथ जेल भिजवाने की धमकी देते हुए समझौता करा दिया था। इसके बाद वह तबादला लेकर कानपुर नगर आ गई।

Videos similaires