बरेली: निदा खान के खिलाफ फतवा जारी करने वालों पर दर्ज हुई FIR, अब होगी कर्रवाई

2018-07-27 143

nida khan registered the complaint and investigating social boycott

बरेली। हालाला, तीन तलाक और बहुविवाह के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी करने वाले मौलवियों और मुफ्तियों और धार्मिक संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, निदा खान का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा कागजों में तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। निदा ने कहा कि फतवा जारी कर भारत में तालिबानी हुकूमत चल रहे है, इन्हें पर देशद्रोह का मुदकमा दर्ज होना चाहिए।

निदा खान ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने खिलाफ फतवा जारी करने वाले दरगाह आला हजरत के मुफ़्ती और मौलवियों के खिलाफ तहरीर दी थी। निदा का कहना है कि फतवा जारी कर उसके मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है। समाज से उसका बहिष्कार होने लगा है। उसके घर पर फतवा जारी होने से पहले रोजाना नियाज करने के लिए मौलवी आया करते थे और जब से फतवा जारी कर उसे इस्लाम से खारिज किया गया तब से उसके घर कोई भी मुफ़्ती या मौलवी नियाज के लिए नहीं आ रहे है।

Videos similaires