UP के इस शहर में दिल्ली के बाद जली पहली 'अमर जवान ज्योति'

2018-07-26 2

up first time amar jawan jyoti burn in kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर 'अमर जवान ज्योति' प्रज्जवलितत की गई है। अमर जवान ज्योति प्रदेश की पहली इस तरह की ज्योति है, जो 24 घंटे जलेगी। सिर्फ दिल्ली में इंडिया गेट पर ऐसी अमर जवान ज्योति स्थापित है।

कानपुर के शहीद चौक मोतीझील में नगर निगम ने वर्षो पहले अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित करने का सपना देखा था। 12 जनवरी 2015 में सपा पार्षद दल के नेता हाजी सुहेल अहमद ने अमर जवान चौक में अमर जवान ज्योति जलवाने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया था। 2016 में निर्माण पूरा हुआ, पर इसका लोकार्पण नहीं हो सका था। सीयूजीएल के डिप्टी जीएम मुही खान ने बताया कि उन्होंने अपने विभाग को कानपुर में अमर जवान ज्योति बनवाने का प्रस्ताव दिया था। इसे विभाग और नगर निगम से स्वीकृति मिल चुकी थी।

Videos similaires