यूपी में इस जगह लगती है भूतों की अदालत, सिर पटक-पटक कर रोते है लोग, होता है इंसाफ

2018-07-25 74

In the court of the ghosts get justice in farrukhabad

फर्रुखाबाद। अपराधियों को सजा मिलनी लाजिमी है। ये कानून इंसानों पर लागू होते तो आपने देखा सुना होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसी अदालत के बारे में बता रहे हैं जहां पर भूतों को उनके अपराध की सजा दी जाती है। भूतों की अदालत फर्रुखाबाद में स्थित सुल्तान शाह के दरबार में सजती है। सुल्तान शाह के दरबार में एक अदालत लगती है जहां भूतों के अपराध की सजा सुनाई जाती है।

फर्रुखाबाद में स्थित जिन्नातों की मस्जिद के नाम से मशहूर सुल्तान शाह के दरबार में मानसिक रूप से परेशान लोग आते हैं। पीड़ितों के परिजनों को विश्वास होता है कि उनके ऊपर भूत या किसी ऊपरी हवा का साया है। जुम्मे की रात यहां कव्वाली की जाती है, जिसे सुनते ही भूत से पीड़ित लोग हरकतें करना शुरू कर देते हैं। भूत के मरीज सिर पटक-पटक कर अपनी गलती मानते हैं। गलती मानने के बाद सुल्तान शाह उन्हें भूत-प्रेत जैसी बंदिशों से मुक्त कराते हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires