पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. आज ही ये तय हो जाएगा कि पाक का अगला पीएम कौन होगा. पाकिस्तान के इतिहास में अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. पाकिस्तान में संसदीय चुनावों के साथ ही प्रांतीय चुनाव भी हो रहे हैं. संसद के लिए कुल 342 सीटें हैं, जिनमें से 70 सीटें पहले ही आरक्षित हैं.