नागमणी के बारे में सुना होगा आपने । हिन्दु धर्म ग्रंथों खासकर शिव पुराण में नागमणी का जिक्र है । जब कोई सांप सौ साल जिंदा रहता है तो कहा जाता है कि उसमें नागमणी बन जाती है...और वो नाग इच्छाधारी हो जाता है । लेकिन आप पूछेंगे नाग और नागमणी का जिक्र क्यो । दरअसल एक वीडियों सामने आया है..साढे तीन मिनट के उस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे क्योकि उस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि एक नाग..दिव्य प्रकाश की एक मणी के सामने फन फैलाए बैठा है । और उसके नागमणी होने का दावा किया जा रहा है । क्या है वीडियों में दिखाई दे रही नागमणी की असलियत...और उसकी पूरी कहानी यही हम आपको दिखाने जा रहे है ।