kanpur The whole village is in grip of mysterious disease,people are dying one by one
कानपुर देहात के एक गांव में आधे से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं और एक-एक कर के मरने लगे हैं। अफसोस की बात ये है कि उस गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम नहीं पहुंची और ना ही उस गांव में अभी तक बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का इंतजाम किया गया है और ना ही कोई डॉक्टर गांव पहुंचा है जबकि कुछ ही दिन पहले इस बीमारी से 2 मौतें भी हो चुकी हैं। अभी तक इस बीमारी का सही पता ही नहीं चला पाया है आखिर ये बीमारी है क्या?
कोई इसे चेचक बता रहा है तो कोई खतरनाक वायरस! अब सोचने की बात है कि जब इस बीमारी लोग मरने लगे तब भी स्वास्थ्य विभाग की आंखें नहीं खुल रही हैं। बीमारी का डर लोगों के अंदर इस कदर बैठ गया कि ग्रामीण अपने घर द्वार और अपने गांव से पलायन करने की बात करने लगे हैं , जब इसकी बात सी एच सी रसूलाबाद के चिकित्सा अधीक्षक आशीष बाजपेई से बात की तो उनका कहने का तरीका ही अलग था उनकी माने तो कोई बड़ी बीमारी नहीं है।