गोंडा - बीवी को तन्हा छोड़ भाग गया शौहर, इंसाफ के लिए काट रही है चक्कर

2018-07-24 1

शादी करने के कुछ दिनों तक बीवी के साथ रहने वाला शौहर उसे तन्हा छोड़कर भाग गया। पीड़िता इंसाफ के लिए डीएम-एसपी से लेकर कोतवाली तक के चक्कर लगा रही है। इंसाफ तो दरकिनार उसे आश्वासन की घुट्टी पिला कर बैंरग लौटा दिया जा रहा है। अब पीड़ित महिला ने चेतावनी दी है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगी।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-gonda-husband-left-the-wife-2086984.html