मराठा आरक्षण के लिए आज महाराष्ट्र बंद, पूरे राज्य में भड़क रही है आंदोलन की आग

2018-07-24 12

महाराष्ट्र एक बार फिर मराठा आरक्षण की आग में सुलगाना शुरू हो चुका है. सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर कल औरंगाबाद में जल समाधि लिए युवक काका साहेब शिंदे की मौत के बाद आंदोलन की आग रातों रात पूरे प्रदेश में फैल गई. मृतक युवक काका साहेब शिंदे के परिजन सीएम फडणवीस पर हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.काका साहेब की मौत से भड़के आंदोलनकारियों ने परभणी में बसों में तोड़फोड़ की और बस को आग के हवाले कर दिया. हालांकि आंदोलनकारियों ने बंद में मुंबई, सातारा, सोलापुर और पुणे को शामिल नहीं किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पंढरपुर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े. महाराष्ट्र में लंबे समय से मराठा आरक्षण की मांग चल रही है जिस पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आना है. सीएम फडणवीस पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगर बॉम्बे हाईकोर्ट आरक्षण की इजाजत देता है तो सरकारी नौकरियों में मराठा समाज को 16 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

Videos similaires