अलवर मॉब लिचिंग मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस कस्टडी में रकबर के जिंदा होने का सबसे बड़ा सबूत

2018-07-24 3

राजस्थान के अलवर मॉब लिचिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस कस्टडी में रकबर के जिंदा होने का सबसे बड़ा सबूत इंडिया न्यूज़ के पास है, इंडिया न्यूज़ के पास रकबर की वो तस्वीर है जिसमें पुलिस जीप में रकबर जिंदा दिख रहा है. ये तस्वीर तबकी है जब जानकारी मिलने के बाद करीब पौने एक बजे पुलिस ने रकबर को हिराससत में लिया था. इस तस्वीर में रकबर पुलिस की जीप में बैठा है. इसके बाद पुलिस रकबर को थाने लेकर गई अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.

Videos similaires