आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है..। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होता है..। पूरी दुनिया के लोग लाइव देख सकते हैं कि संसद में कौन किससे मिल रहा है और क्या बोल रहा है..। फिर संसद में जासूसी करने की जरूरत और गुंजाइश कहां है..? ये सवाल इसलिए उठा क्योंकि आज कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के अंदर जासूसी का गंभीर आरोप लगा दिया..। आखिर खड़गे को लोकसभा में जासूसी का शक क्यों हुआ..? संसद में विपक्ष की जासूसी कौन और क्यों करेगा, आज इसी मुद्दे पर होगी महाबहस.