अलवर मॉब लिंचिंग मामले में गंभीर लापरवाही, पीड़ित को अस्‍पताल ले जाने की बजाए पुलिसवालों ने पी चाय

2018-07-23 0

अलवर में गोतस्करी के शक में एक युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एक चश्मदीद ने दावा किया है कि घायल को 3 घंटे तक अस्पताल नहीं ले जाया गया और पुलिस ने उसके सामने ही युवक की पिटाई की थी. वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि जब रकबर को लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी और रकबर के चेहरे पर ना तो चोट का निशान था और ना ही खून. चश्मदीद ने दावा किया कि 1 बजे जब वो थाने से गायों को गौशाला छोड़ने गया था रकबर जिंदा था और चार बजे जब वो वापस थाने आया तो उसकी मौत हो चुकी थी.

Videos similaires