कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र के पिपरा बघेल में सोमवार की सुबह बिहार के कटेया क्षेत्रमें स्थित एक निजी विद्यालय की स्कूली वैन धान के खेत में पलट गई। हादसे के समय वैन में एक दर्जन बच्चे बैठे थे, जिनमें से आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-school-van-accident-half-dozen-children-injured-in-kushinagar-2085041.html