वीडियो- लखनऊ में फंसे जैकी श्राफ, खुद कार से उतरे और खुलवाया जाम

2018-07-23 1

jackie shroff open traffic jam in lucknow, video viral

अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने लखनउ आए जैकी श्राफ यहां ट्रैफिक में बुरी तरह से फंस गए। जब उन्होंने देखा कि जाम नहीं खुल रहा है तो वह खुद अपनी गाडी से उतरकर जाम खुलवाने के लिए उतर गए। जाम खुलवाने का उनका ये वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

लखनऊ प्रशासन जो दावे करता है कि हमारे शहर में किसी को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करा पड़ सकता। हर गली और चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था सम्भालने को तैयार है ये बातें रविवार को फीकी साबित हो गयी, जब सुपरस्टार जैकी श्रॉफ को खुद सड़क पर उतर कर अपनी गाड़ी के लिए ट्रैफिक क्लियर करना पड़ा।

Videos similaires