बच्ची के ऊपर चढ़ी कार, हो गया चमत्कार

2018-07-22 2

यह कहावत जाको राखे साईंया मार सके ना कोय आज फिर सच साबित हुई , 3 साल की बच्ची के ऊपर से निकली कार और बच्ची फिर भी सुरक्षित जी हां हम बात कर रहे है बरेली नगर की जहा रिया 3 साल अपनी बड़ी बहन और दादा कमल के साथ बरेली अस्पताल जा रही थी बरेली बिधुत मण्डल के सामने रिया कुछ करने झुकी इतने में एक कार रिया के ऊपर से निकल गयी कार चालक ने पहले तो कार को रोकने की कोशिश की लेकिन फिर आगे बढ़ गया रिया की बड़ी बहन ने उसे उठाया रिया बिल्कुल सुरक्षित है और यह सब माजरा वहां स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद. लड़की सुरक्षित अपने घर पर है वही कार चालक का पता नही चल सका गरीब घर की मासूम रिया ने मोत को दी मा