sultanpur 2 brothers beat the principal very badly
सुल्तानपुर जिले में पिस्टल लेकर परिषदीय विद्यालय में पहुंचे गांव के ही दो दबंग सगे भाइयों ने प्रधानाध्यापिका से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी देने से मना करने पर लात-घूसों से पिटाई कर पिस्टल तान दी। सूचना पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि को भी दोनों दबंग भाइयों ने मारापीटा। मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी किनारे के कुछमुछ प्राथमिक विद्यालय का है जहां सुबह करीब साढ़े सात बजे प्रधानाध्यापिका किरन शर्मा बच्चों को प्रार्थना कराने के लिऐ लाइन लगवा रही थीं। आरोप है कि तभी गांव के जाहीद अहमद पुत्र वाहिद अहमद स्कूल पहुंचे। प्राध्यापिका को गाली देते हुए 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी।