bahraich girl ruckus in city hospital after drinking alchohal
बहराइच के जिला अस्पताल में शनिवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक महिला के साथ पहुंची एक युवती ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। नशे में धुत इस युवती को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। युवती का आरोप था कि वह एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है जहां से चोरी छिपे जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जाता है। जो महिला उसे ब्यूटी पार्लर लेकर गई थी उसी से लड़ाई के बाद युवती इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी। हालांकि पुलिस काफी मुश्किलों के बाद युवती को थाने ले जाने में कामयाब हुई। अब पुलिस पूछताछ कर युवती के आरोपों की जांच कर रही है।