VIDEO: ओडिशा में तेज बारिश के बाद पटरी पर पानी ही पानी, ट्रैक पर फंसी ट्रेन

2018-07-21 2,870

Hirakhand Express train gets stuck after heavy rain in Rayagada Odisha

भुवनेश्वर। देश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश के चलते जनजवीन ठप है। ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कई दूसरे हिस्सोंमें आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह पानी में वाहन बहते दिख रहे हैं तो कहीं मवेशी फंसे हुए हैं। ओडिशा में के रायगढ़ जिले के पास भुवनेस्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन पानी में फंस गई है। पटरी पर पानी का तेज बहाव है, जिसके चलते ट्रेन काफी समय से ट्रैक पर रुकी खड़ी है।

Videos similaires