गुजरात के नवसारी में भारी बारिश का कहर जारी; सैलाब में फंसी कार, ड्राइवर की मौत
2018-07-21 0
गुजरात के नवसारी से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक कार सैलाब के बीच फंस गई. कार सवार जब तक संभल पाता पानी की तेज धार के साथ कार बह गई. कार से ड्राइवर को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला. काफी तलाश के बाद गांव वालों को उसकी लाश मिली.