woman lying on the floor of the hospital moaned with pain in bulandshahr
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की बात करते हो, लेकिन बुलंदशहर जिले के खुर्जा में जटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला अस्पताल परिसर के फर्श पर पड़ी दर्द से तड़प रही। लेकिन अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को इतनी फुरसत ही कहां की वो इसकी इन सिसकियों को सुन सके।
दरअसल, डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता को कई दिन पहले जटिया सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उसका इलाज कर छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन गुरुवार शाम पीड़िता के पेट में फिर तेज दर्द हुआ और परिजन उसे लेकर फिर सीएचसी पहुंचे। यहां तेज दर्द होने के कारण वह अस्पताल परिसर के फर्श पर ही लेट गई। वहीं आरोप है कि महिला कई घंटे दर्द के कारण फर्श पर लेटी रही लेकिन अस्पताल प्रशासन के किसी भी कर्मचारी ने सुध नहीं ली। हालांकि जब परिसर में कैमरे पहुंचा तो पीड़ित महिला को वार्ड में ले जाया गया।