नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। महिलाओं के साथ बढ़ते बालात्कार के मामलों से लेकर देश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर राहुल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। केंद्र सरकार पर राहुल के इस हमले का अब राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है।
https://www.livehindustan.com/national/story-home-minister-rajnath-attacks-rahul-in-lok-sabha-says-biggest-mob-lynching-happened-in-1984-sikh-genocide-2080063.html