drunken man breaks shivling in shri siddheshwar nath temple farrukhabad
शुक्रवार को फर्रुखाबाद के एक मंदिर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शिव मंदिर के पुजारी ने सुबह मंदिर का ताला खोला। मंदिर का दरवाजा खोलते ही पुजारी ने देखा कि मंदिर में शिवलिंग टूटा पड़ा था। शिवलिंग टूटा देख भक्तों और पुजारी का पारा हाई हो गया। जांच पड़ताल में पाया गया कि एक नशेड़ी ने नशे की हालत में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और हालात ना बिगड़े इसको लेकर सतर्क रही।