shamli 3 men gangraped a women and shoots her video
शामली के गांव गोहरपुर के जंगलों में तीन युवकों ने एक महिला के साथ लूटपाट करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। महिला के विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल से वीडियो क्लिप भी बनाई। जिस वक्त एक युवक वीडियो क्लिप बना रहा था। तो महिला ने किसी तरह मोबाइल छीनकर फेंका दिया। मोबाइल उठाने पहुंचे आरोपी से छूट कर महिला नग्न हालत में भाग निककली। राहगीरों की सूचना पर डायल 100 और 181 महिला हेल्प लाइन की टीम मौके पर पहुंची। घायल पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।