अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा की इंडिया न्यूज़ से ख़ास बातचीत

2018-07-20 4

2014 में अकेले दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली मोदी सरकार आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी. अब से करीब 2 घंटे बाद लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रसाताव पर चर्चा होगी और शाम को वोटिंग के बाद परिणाम आएगा. हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव का परिणाम करीब-करीब पहले से तय है. फिलहाल के समीकरण में इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा नज़र नहीं आ रहा. इस समय देश की संसद में अलग-अलग पार्टियों के 532 सांसद हैं. तो बहुमत के लिए 267 सांसदों की जरूरत है. इसमें से अकेले 273 सांसद बीजेपी के पास है. तो वो अकेले दम पर ही इस अविश्वास प्रस्ताव को जीतती दिख रही है. तो कुलमिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये अविश्वास प्रस्ताव केवल राजनीतिक मुद्दों को हवा देने का एक बहाना है. 2019 से पहले विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के जरिए केवल देश में सरकार के खिलाफ एक माहौल बनाना चाहती है. अब देखना ये होगा कि आज की चर्चा में विपक्ष अपने मंसूबों में कामयाब होता है या हर बार की तरह मोदी सरकार ही बाजी मारेगी.

Free Traffic Exchange

Videos similaires