kanpur traders of chakarpur mandi ruckus
चकरपुर मंडी आढ़तियों ने सचिव संजय प्रजापति पर आरोप लगाया है कि मंडी में प्रत्येक आढ़ती लाखों रुपये टैक्स देता है जिसमें आधा प्रतिशत मंडी में लाइट पानी व सफाई के लिये अलग से दिया जाता है, पर सचिव संजय प्रजापति जबसे मंडी में आये है उन्होंने अपनी तानाशाही करनी शुरू कर दी है मंडी में न पानी की न लाइट की न सफाई की कोई व्यवस्था है। शिकायत करने पर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देते हैं। जानकारी होने पर सचेंडी थाने की फोर्स के साथ सीओ0 ट्रैफिक व भारी पुलिस फोर्स के साथ मंडी सभापति सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे थे