फर्जी डिग्री बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 7 राज्यों में फैला था नेटवर्क

2018-07-19 188

The gang of bogus degree makers in UP, caught accused Congress leader

मेरठ पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षा माफियाओं के गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक कांग्रेसी नेता सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से डेढ़ सौ से भी अधिक फर्ज़ी डिग्री, मार्कशीट और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। पकड़े गए लोगों ने अब तक करीब 10 हजार से भी अधिक लोगों को फ़र्ज़ी डिग्री बेची है, फ़िलहाल गैंग का एक सदस्य फरार है। इन लोगों ने तीन बोर्ड सहित 7 राज्यों के विश्वविद्यालयों में अपना नेटवर्क फैला रखा था।
पिछले दिनों महिला भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की डिग्री की जांच के बाद डिग्री फ़र्ज़ी पाई गई थी, इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई गई थी। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो एक नहीं बल्कि सात राज्यों से जुड़े शिक्षण संस्थानों की मार्कशीट,डिग्री,सार्टिफिकेट,डिप्लोमा,और प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी बनाने का गोरखधंधा चला रहा था। पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है जबकि इस गैंग का सरगना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट,डिग्री,ओर प्रमाण पत्र बरामद किया है।

Videos similaires