husband triple talaq given to her pregnant wife by phone in Bareilly
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में निदा खान का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसके शौहर ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद वह अपनी ससुराल गई, जहां पर उसके ससुर ने उसे अपने पत्नी बनाने की ख्वाहिश जाहिर की। पीड़िता की माने तो मना करने उसे घर से निकाल दिया।
एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला शादना बी है। शादना बी का कहना है कि उसकी शादी 2013 में मीरगंज के मोहम्मद आरिफ से हुई थी। उसका आरोप है कि आरिफ ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर शादी की। जब शादना चार महीने की गर्भवती थी तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। शादना बी की माने तो 6 महीने पर उसके पति मोहम्मद आरिफ ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। शादना के जब बच्ची पैदा हुई तो वो उसे लेकर ससुराल पहुंची तो उसके पति ने रखने से साफ इंकार कर दिया।