India vs England: Rohit Sharma Emotional Message after being dropped from test squad ।वनइंडिया हिंदी

2018-07-19 75

Indian team has been announced for the Test series between England and India. There are many shocking names in the team. In the team, Rohit Sharma has not believed in the name and he has not been included in the five-match Test series. While Rohit Sharma has been in tremendous form. Even then he has not been given space in the team.

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। टीम में कई चौकाने वाले नाम हैं। टीम में रोहित शर्मा के नाम पर भरोसा नहीं जताया है और उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया है। जबकि रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है । तब भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है ।