Rahul Gandhi की CWC गठन करने में नहीं चली, Congress ने फिर चला अनुभवी नेताओं पर दांव ।वनइंडिया हिंदी

2018-07-18 74

Rahul Gandhi has also convened a meeting of the new Working Committee on 22nd July, the Congress has constituted the CWC. In which experienced leaders have been more confident. Although young leaders have been given a place in this too. But it also seems that in the formation of the CWC, it did not go unnoticed and, after careful consideration, it becomes clear that the experience of the youth is very heavy compared to youthful zeal.

राहुल गांधी ने आगामी 22 जुलाई को इस नई कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई है, कांग्रेस ने सीडब्लूसी का गठन कर लिया है । जिसमें अनुभवी नेताओं पर ज्यादा भरोसा जताया गया है । हालांकि इसमें युवा नेताओं को भी जगह दी गई है । लेकिन यह भी लगता है कि सीडब्ल्यूसी के गठन में उनकी खास नहीं चली और ध्यान से देखने पर यह साफ हो जाता है कि समिति में युवा जोश के मुकाबले पलड़ा अनुभव का ही भारी है.