बिहार के एक हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां के जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसी गांव में बुधवार की सुबह दोहरे हत्याकांड की सूचना से पूरे जिले में सनसनी मच गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शत्रुघ्न सिंह के घर से उसकी बेटी आयुषी कुमारी और गांव के ही रामायण सिंह के बेटे प्रकाश कुमार की लाश बरामद की है।
https://www.livehindustan.com/bihar/jahanabad/story-honor-killing-case-a-couples-hanged-from-a-trap-found-dead-2075680.html