Mahendra Singh Dhoni quit playing from the longest format in 2014, but not before he played as many as three Test series in England. He still continues to be with the team as a limited-overs player and took part in the T20I and ODI series. India tours England in every Four Years. So, It might be the last England Tour for MS Dhoni.
महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये इंग्लैंड दौरा यादगार नहीं रहा. धोनी यहाँ रन बनाने के लिए तरसते रहे. हालंकि, विकेट के पीछे उन्होंने कई अहम रिकॉर्ड्स जरुर बनाए. लेकिन, बल्ले से योगदान देने में असफल रहे. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धोनी 42 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन, क्या आपको पता है इंग्लैंड में धोनी की ये आखिरी पारी थी. सुनकर जरुर पचने वाली बात नहीं लगती है. लेकिन, इसमें सच्चाई है. धोनी का अगले साल होने वाले विश्वकप में खेलना तो तय है. एह जरुर टीम के हिस्सा रहेंगे. लेकिन, कैप्टेन कूल के नाम से मशहूर धोनी अब इंग्लैंड दौरे पर खेलने के लिए शायद ही आ पाए. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड के साथ अब घर में मुकाबला होगा. जबकि इंग्लैंड दौरा दो तीन साल बाद ही फिर से आयोजन किया जाएगा.