up police demand laptop for favor in a case in mathura
मथुरा। यूपी की पुलिस किस स्तर तक के कारनामें कर सकती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने एक आदमी से मदद देने के बदले लैपटॉप की मांग की है। इस मांग वाला ऑडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इसके पहले ये पुलिस अधिकारी इनवर्टर की मांग भी कर चुके हैं।
मामला यूपी के मथुरा जिले का है। वृंदावन कोतवाल सुबोध राठौर का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें मुकद्दमे में मदद के बदले लैपटॉप की मांग की जा रही है। इसके पहले मुकद्दमे में मदद के बदले चौकी के लिए इनवर्टर भी लिया था। वृन्दावन कोतवाल का ऑडियो जिस व्यक्ति के साथ वायरल हो रहा है वह उस इलाके के गांव छटीकरा का प्रधान है जिसका नाम लोकेंद्र ठाकुर है। सोशल मीडिया में यह मामला सुर्खियों में है।