उपेक्षा से नाराज हॉकी प्लेयर मोहम्मद शाहिद की पत्नी लौटा रही हैं पद्मश्री और अर्जुन अवार्ड

2018-07-17 3

wife of muhammad shahid refuse padmashree and arjuna award

वाराणसी। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन और डबलिंग के शहंशाह स्वर्गीय मोहम्म शाहिद की पत्नी अपने स्वर्गीय पति की उपेक्षा से इतनी आहत है की उनको मिले पद्मश्री सम्मान अर्जुन अवार्ड सहित सरकार से मिले सभी पुरस्कार लौटाने जा रही हैं। वाराणसी में रह रही मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन अपने पति की सरकार द्वारा उपेक्षा से काफी नाराज है। उनकी माने तो दो साल हो गए, लेकिन आज तक उनके पति मोहम्मद शाहिद के नाम पर सरकार एक टूर्नामेंट तक नहीं करा सकी।

पिछले साल उन्होंने अपने प्रयास से एक टूर्नामेंट जरूर कराया था, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है वो हर साल टूर्नामेंट करा सकें। वो कहती है की काफी वायदे मंत्रियों और लोगों ने किए लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ। दो साल हो गए मोहम्मद शाहिद को दिवंगत हुए लेकिन उनकी स्मृतियों को सहेजने का कोई प्रयास नहीं किया गया। सरकार एक खेल का टूर्नामेंट तक नहीं करा सकी।

Videos similaires