वित्त मंत्री प्रकाश पंत मंगलवार को हरेला पर्व पर हीरा नगर में आयोजित एक सभा में पहुंचे। इस दौरान हरेला सप्ताह के नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि हरियाली से पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो लोग भी स्वस्थ रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने हीरा नगर में 11 पौधों को लगाया। दूसरी ओर, मंगलवार को तेज धूप और गर्मी की वजह से मंच पर बैठे सभी लोग पूरे कार्यक्रम के दौरान पसीना पोछते ही नजर आए।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-finance-minister-prakash-pant-continued-to-sweat-during-the-program-2073755.html