WATCH Locals pull a family to rescue using a rope after the family's car was submerged in water, in Navi Mumbai's Taloja Maharashtra .
महाराष्ट्र और मानसून एक दूसरे के लिए पर्याय बनते नजर आ रहे हैं... कभी सूखे के लिए जाने जाना वाला राज्य आज बाढ़ की तबाही देख रहा है.. आए दिन कोई- न कोई वीडिय़ो सामने आता है जिसमें बाढ़ की त्रासदी दिखती है.. आप के स्क्रीन पर जो वीडियो चल रही है.. उसे देख कर आपकी सांसे थम गई होगी और आप सोच रहे होंगे की आखिर पानी के इस तेज बहाव के बीच कार में फंसे इन लोगों का क्या हुआ होगा..