Swabhimani Shetkari Sangathna set ablaze a truck in Washim Malegaon Maharashtra
नई दिल्ली। 'स्वाभिमानी शेतकारी संगठन' के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मालेंगाव के वीशिम में दूध लेकर जा रहे एक ट्रक को आग लगा दी। ये ट्रक राजहंस मिल्क शॉप का था। संगठन के लोगों ने सड़क पर ट्रक को रोका और टायरों पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। राहत की बात ये रही कि वक्स रहते ट्रक के ड्राइवर को बचा लिया गया। ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। 'स्वाभिमानी शेतकारी संगठन' दूध किसानों को मूल्य वृद्धि करने दिए जान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है।
संगठन का कहना है कि राज्य सरकार ने दूध पर 27 रुपए प्रति लीटर कीमत देने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को केवल 17 से 20 रुपए ही मिल रहा है। महाराष्ट्र में स्वाभिमान शेतकरी संघटन ने सोमवार को किसानों की मांग को लेकर पुणे के पास का रास्ता रोक दिया है। इसके साथ ही किसानों ने दूध की आपूर्ति को भी रोक दिया है।
संगठन ने मुंबई में दूध न सप्लाई करने की धमकी दी है। संगठन ने सोमवार सुबह पुणे के पास दूध सप्लाई करने वाले एक वाहन को रोका और उसका सारा दूध फेंक दिया। यह वाहन आस-पास के शहरों में दूध सप्लाई करने के लिए जा रहा था।