MNS workers vandalise Public Works Department in Navi Mumbai pothole deaths
मुंबई। मुंबई में बारिश के बाद सड़कें पर उभरे गड्ढे लगातार जान ले रहे हैं। हादसों में लगातार लोगों की जान जाने और घायल होने को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने नवी मुंबई स्थित पीडब्लूडी के सड़क निर्माण कार्यालय में जाकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। मनसे के आठ से दस लोग पीडब्लूडी दफ्तर में घुस गए और यहां रख फर्नीचर को तोड़ दिया। इन लोगों ने ऑफिस में कंप्यूटर और टेलीविजिन सेट भी तोड़ डाले।
मनसे नेताओं का कहना है कि नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण और दूसरे एरिया में सड़क के गड्ढे लगातार लोगों की जान ले रहे हैं और कईयों को जख्मी कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन इसको लेकर सोया हुआ है। मनसे कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने गड्ढों की ओर ध्यान ना दिया तो मनसे फिर प्रदर्शन को मजबूर होगी।
बारिश के बाद गड्ढों से हो रहे हादसों को लेकर महाराष्ट्र के सड़क निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि सड़क के गड्ढे किसी की मौत के जिम्मेदार नहीं कहे जा सकते क्योंकि मुंबई के में हर रोज लाखों लोग इन्हीं सड़कों से गुजर रहे हैं। मंत्री के इस बयान को लेकर भी विपक्ष में नाराजगी है। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों ने पाटिल के बयान को संवेदनहीनता की हद बताया है।