PM Modi की West Bengal में Rally से पहले TMC ने लगाए Mamata Banerjee के Posters । वनइंडिया हिंदी

2018-07-16 231

PM Modi's rally in West Bengal today Before Modi's rally, posters of Mamata Banerjee have been installed in the entire area. TMC Secretary General Subrata Bakshi has given posters and cutouts of Mamta Banerjee in whole city of Medinipur before Modi's visit. TMC has also planned to rally party leaders on the day of Modi rally in the city and the surrounding areas, so that the Modi rally could reduce the crowd.

पीएम मोदी की आज पश्चिम बंगाल में रैली है । मोदी की रैली से पहले पूरे इलाके में ममत बनर्जी के पोस्टर्स लगवा दिये गए है। टीएमसी महासचिव सुब्रत बख्शी ने मोदी के दौरे से पहले पूरे मेदिनीपुर शहर में ममता बनर्जी के पोस्टर और कटआउट लगवा दिए हैं। टीएमसी ने शहर और आसपास के इलाकों में मोदी के रैली के दिन पार्टी नेताओं की रैली करने की भी योजना बनाई है, ताकि मोदी की रैली में पहुंचने वाली भीड़ को कम कर सके।