PM Modi की Mamta Banerjee के गढ़ में किसानों के लिए Rally, 22 seats पर है नजर । वनइंडिया हिंदी

2018-07-16 109

PM Modi is going to rally in West Bengal today. PM Modi has started his mission in 2019. Their rally is to win 22 seats in West Bengal. Prime Minister Narendra Modi will address a rally in Midnapur city of West Bengal. During this time, he will also give information to the people about the decision of center to increase the minimum support price of kharif crops recently.

पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में रैली करने जा रहे है । पीएम मोदी अपने मिशन 2019 पर लग चुके है । उनकी ये रैली पश्चिम बंगाल की 22 सीटों को जीतने के लिए है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे.