Delhi Air Hostess की संदिग्ध परिस्थितियों में Suicide, पति पर हत्या का शक । वनइंडिया हिंदी

2018-07-16 108

A lady in Delhi Suicide by jumping off the roof. Air Hostess, 39, who worked in Lufthansa Airlines in Delhi's Hauz Khas area, died in suspicious circumstances. According to the husband of Air Hostess, his wife died due to jump from the ceiling. At the same time, the family members of the air hostess say that her husband murdered him for dowry.

दिल्ली में एक महिला ने छत से कूद कर सुसाइड कर ली । दिल्ली के हौज ख़ास इलाके में लुफ्थांसा एयरलाइन्स में काम करने वाली 39 साल की एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एयर होस्टेस के पति के मुताबिक, उसकी पत्नी की मौत छत से कूदने से हुई है. वहीं एयर होस्टेस के परिजनों का कहना है कि उसके पति ने उसे दहेज के लिए हत्या कर दी ।