झारखंड: हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी है सारी दास्तां

2018-07-15 6

मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, कर्ज औऱ तनाव की वजह से पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली. इंडिया न्यूज़ के पास मौजूद वो सुसाइड नोट मौजूद है जिसमें लिखा हुआ है कि अमन को लटका नहीं सकते थे इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि कर्ज+बीमारी+दुकान बंद+दुकान दारों का बकाया + बदनामी = तनाव---मौत. आपको बता दें हजारीबाग के इस अग्रवाल परिवार के तीन सदस्यों का गला रेता हुआ था. एक महिला और एक पुरुष का शव फांसी से लटका हुआ था. जबकि एक शख्स ने घर की छत से कूदकर जान दे दी

Videos similaires