दिल्ली की तिलक विहार पुलिस चौकी में एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली. लड़की देर रात से अपने घर से गायब थी. लड़की के परिजनों का कहना है कि पड़ोंसी जबरदस्ती उसकी शादी का दबाव बना रहे थे. तभी रात को लड़की गायब हो गई, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. लड़की के भाई ने बताया कि देर रात चौकी से पुलिसवालों का फोन आया. जब वे वहां पहुंचे तो लड़की फंदे पर लटकती मिली.