Daily Shampoo Good for Hair? हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए शैम्पू, जाने यहां | Boldsky

2018-07-14 6

Where some might say that shampooing frequently will make your hair dry and lifeless, few, especially the ones with oily scalp, can't do without washing their hair daily. It basically depends on the kind of hair that you possess and the amount of natural oil that is secreted from the scalp.




बालों को हफ्ते में कितनी बार शैम्‍पू करना चाहिए? इस सवाल का कोई स्‍पष्‍ट जवाब शायद नहीं है। शैम्पूइंग करने को लेकर लोगों के अलग-अलग मत है। कुछ लोगों को मानना है कि रोज शैम्पूइंग करने से बाल सूखे और निर्जीव बन जाते हैं, वहीं जिनका स्कैल्प ऑयली होता है वे अपने बालों को रोजाना धोते हैं।