आजाद ख्याल की औरत बताकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को इस्लाम से किया गया बेदखल

2018-07-14 1

Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi's sister was ousted from Islam

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दे को लेकर चर्चा में आई आलाहजरत सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान, मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री की बहन फरहत नक़वी को इस्लाम से खारिज होने की संभावना बढ़ गई है। दरसल शहर इमाम मुफ़्ती ने दोनों महिलाओं को आजाद ख्याल की औरतें बताते हुए इस्लाम से खारिज करने की बात कही है। शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने शुक्रवार को हुई जुमे की नवाज के दौरान तकरीर में इस बात का ऐलान किया था।

Videos similaires