Lipstick Can Cause Cancer? इस वजह से ज्यादा लिपस्टिक लगाने से हो सकता है कैंसर | Boldsky

2018-07-14 10

A lipstick is the favourite cosmetic of every woman. It makes you look elegant when applied. Due to its, ill-effects on health, lipstick is actually referred to as "Poison Pen" by researchers. The toxic metals in lipstick list down to many health issues.

महिलाओं के लिए लिपस्टिक दिनचर्या का एक अहम हिस्सा हो गया है। अगर वो लिपस्टिक ना लगाएं तो उनकी सुंदरता नजर ही नहीं आती, क्योंकि मेकअप में सबसे अहम हिस्सा लिपस्टिक को भी माना जाता है। शायद ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि लिपस्टिक में कई तरह के ऐसे हानिकारक पदार्थ पाए जाते हैं, जो महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं।